सम्मन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सम्मन संज्ञा पुं॰ [अं॰ समन्स] अदालत का वह सूचनापत्र या आदेश पत्र जिसमें किसी को निदिष्ट समय पर अदालत में उपस्थित या हाजिर होने की सूचना या आदेश लिखा रहता है । तलबीनाम । इत्तिलानामा । आह्वानपत्र । क्रि॰ प्र॰—आना ।—देना ।—निकलना ।—निकलवाना ।—जारी कराना ।—जारी होना ।—तामील होना ।—तामील कराना ।