सामग्री पर जाएँ

सम्मुख

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सम्मुख ^१ अव्य॰ [सं॰] सामने । समक्ष । आगे । जैसे,—बड़ों के सम्मुख इस प्रकार की बातें नहीं कहनी चाहिए ।

सम्मुख ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ संमुखा, संमुखी]

१. आगे आनेवाला । सामने आनेवाला । आँखें मिलानेवाला ।

२. मुकाबला करने या भिड़नेवाला ।

३. जो अनुकूल हो ।

४. ठीक । उचित । उपयुक्त ।

५. अभिमुख । प्रवृत्त [को॰] ।