सम्मोहक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सम्मोहक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो मोह लेता हो । मोहक । लुभा- वना ।

२. एक प्रकार का सन्निपात ज्वर, जिसमें वायु अति प्रबल होती है । इसके कारण शरीर में वेदना, कंप, निद्रानाश आदि होता है ।

३. अचेत करनेवाला । संज्ञाहीन करनेवाला (को॰) ।