सम्मोहन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सम्मोहन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. मोहित करने की क्रिया । मुग्ध करना ।
२. वह जिसमें मोह उत्पन्न होता हो । मोहकारक ।
३. प्राचीन काल का एक प्रकार का अस्त्र जिससे शत्रु को मोहित कर लेते थे ।
४. कामदेव के पाँच बाणों में एक बाण का नाम ।
सम्मोहन ^२ वि॰ दे॰ 'सम्मोहक' ।