सरपट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सरपट ^१ क्रि॰ वि॰ [सं॰ सपर्ण] तीव्रगति से । सरपट चाल से । क्रि॰ प्र॰—छोड़ना । —डालना । —दौड़ना । —फेंकना ।

सरपट ^२ संज्ञा स्त्री॰ घोड़े की बहुत तेज दौड़ जिसमें वह दोनों अगले पैर साथ साथ आगे फेंकता है ।

सरपट ^३ वि॰ समथर । चौरस । सपाट ।