सामग्री पर जाएँ

सरसराना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सरसराना क्रि॰ अ॰ [अनु॰ सर सर]

१. सर सर की ध्वनि होना ।

२. वायु का सर सर की ध्वनि करते हुए बहना । वायु का तेजी से चलना । सनसनाना । उ॰— सरसराती हुई हवा केले के पत्तों को हिलाती है । — रत्नावली (शब्द॰) ।

३. साँप या किसी कीड़े का रेगँना ।