सराय

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सराय ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰]

१. रहने का स्थान । घर । मकान ।

२. यात्रियों के ठहरने का स्थान । मुसाफिरखाना । मुहा॰—सराय का कुत्ता = अपने मतलब का यार । स्वार्थी । मतलबी । सराय का भठियारी = लड़की और निर्लज्ज स्त्री ।

सराय ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] गुल्ला नाम का पहाड़ी पेड़ । विशेष—यह वृक्ष बहुत ऊँचा होता है और हिमालय पर अधिक होता है । इसके हीर की लकड़ी सुगंधित और हलकी होती है और मकान आदि बनवाने के काम में आती है ।