सरीफा

विक्षनरी से
सरीफा

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सरीफा संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्रीफल] एक छोटा पेड़ जिसके फल खाए जाते हैं । विशेष— इसकी छाल पतली खाकी रंग की ह ती है और पत्ते अमरुद के पत्तों के से होते हैं । फूल तीन दलवाले, चौड़े और कुछ अनीदार होते हैं । फल गोलाई लिए हरे रंग का होता है और उसपर उभरे हुए दाने होते हैं जो देखने में बड़े सुंदर लगते हैं । बीजकोशों का गूदा बहुत मीठा होता है । इस फल में बीज अधिक होते हैं । सरीफा गरमी के दिनों में फूलता है और कातिक अगहन तक फल पकते हैं । विंध्य पर्वत पर बहुत से स्थानों में यह आप से आप उगता है । वहाँ इसके जंगल के जंगल खड़े हैं । जंगली सरीफे के फल छोटे होते हैं और उनमें गूदा बहुत कम होता है ।