सामग्री पर जाएँ

सरीर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सरीर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शरीर] दे॰ 'शरीर' । उ॰— सरुज सरीर बादि बहु भोगा ।— मानस, २ ।१७८ ।

सरीर ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰] सिंहासन । राजगद्दी । तख्त [को॰] ।

सरीर ^३ संज्ञा स्त्री॰

१. पदचाप । पदध्वनि ।

२. कलम की खरखराहट । यौ॰—सरीरेकलम=लिखते समय कागज पर होनेवाली कलम की खरखराहट ।