सामग्री पर जाएँ

सर्दी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सर्दी संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰]

१. सर्द होने का भाव । ठंढापन । शीतलता ।

२. जाड़ा । शीत । मुहा॰—सर्दी पड़ना = जाड़ा होना । सर्दी खाना = ठंढ़ सहना । शीत सहना । सर्दी लगना = सर्दी खाना ।

३. जुकाम । क्रि॰ प्र॰ —होना ।