सर्राफ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सर्राफ संज्ञा पुं॰ [अ॰ सर्राफ़]
१. सोने चाँदी या रुपए पैसे का व्यापार करनेवाला ।
२. बदले के लिये पैसे, रुपए आदि लेकर बैठनेवाला । मुहा॰—सर्राफ के से टके = वह सौदा जिसमें किसी प्रकार की हानि न हो ।
३. धनी । दौलतमंद ।
४. पारखी । परखनेवाला ।
सर्राफ नानुआ संज्ञा पुं॰ [अ॰ सर्राफ़ + ?] विवाह आदि शुभ अवसरों पर कोठीवालों या महाजनों का नौकरों को मिठाई, रुपया पैसा आदि बाँटना ।