सर्वजित्

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सर्वजित् ^१ वि॰ [सं॰]

१. सबको जीतनेवाला ।

२. सबसे बढ़ा चढ़ा । सबसे श्रेष्ठ या उत्तम ।

सर्वजित् ^२ संज्ञा पुं॰

१. साठ संवत्सरों में से इक्कीसवाँ संवत्सर ।

२. मृत्यु । काल ।

३. एक प्रकार का एकाह यज्ञ ।