सामग्री पर जाएँ

सर्वज्ञ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सर्वज्ञ ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ सर्बज्ञा] सब कुछ जाननेवाला । जिसे कुछ अज्ञात न हो ।

सर्वज्ञ ^२ संज्ञा पुं॰

१. ईश्वर ।

२. देवता । सुर ।

३. बुद्ध या अर्हत् ।

४. शिव का एक नाम ।