सामग्री पर जाएँ

सवर्ण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सवर्ण ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ सवर्णा]

१. समान । सदृश । एक ही प्रकार का । समान वर्ण का । समान जाति का ।

३. एक ही रंग का (को॰) ।

४. व्याकरण में अक्षरों के समान वर्ग से संबद्ध । एक ही स्थान से उच्चारित होनेवाला (को॰) ।

५. गणित में समान 'हर' वाली संख्या (को॰) ।

सवर्ण ^२ संज्ञा पुं॰ ब्राह्मण पिता और क्षत्रिय माता से उत्पन्न संतान । विशेष दे॰ 'माहिष्य' [को॰] ।