सामग्री पर जाएँ

सवाब

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सवाब संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. शुभ कृत्य का फल जो स्वर्ग में मिलेगा । पुराय । मुहा॰—— सबाब कमाना = ऐसा काम करना जिसमें पुराय हो । पुण्य कार्य करना ।

२. पलटा । प्रतिफल । बदला ।

३. भलाई । नेकी ।