सामग्री पर जाएँ

सविता

विक्षनरी से
सविता

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सविता ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सवितृ]

१. सूर्य । दिवाकर ।

२. बारह की संख्या ।

३. आक । अर्क । मदार ।

४. शिव का एक नाम (को॰) ।

५. इंद्र (को॰) ।

६. जगत्स्रष्ट । संसार का रचयिता (को॰) ।

७. अट्ठाइस व्यासों में से एक (को॰) ।

सविता ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ सवित्री] जनक । उत्पादक । स्त्रष्या [को] ।