सामग्री पर जाएँ

सहकार

विक्षनरी से
सहकार(आम)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सहकार ^१ संज्ञा पुं [सं॰]

१. सुगंधियुक्त पदार्थ ।

२. आम का पेड़ ।

३. कलमी आम ।

४. आम की मंजरी या बौर (को॰) ।

५. आम्र का रस (को॰) ।

६. सहायक । मददगार ।

७. साथ मिलकर काम करना । सहयोग ।

सहकार ^२ वि॰ हकार की ध्वनी से युक्त [को॰] ।