सामग्री पर जाएँ

सहज

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सहज का मतलब है बिना किसी बाहरी बाधा के स्वाभाविक भावना या मूल प्रवृत्ति से आगे बढ़ना. "प्रयासहीन, शांत और शांतिपूर्ण"

सहज ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ सहजा]

१. सहोदर भाई । सगा भाई । एक माँ का जाया भाई ।

२. निसर्ग । स्वभाव ।

३. ज्योतिष में जन्म लग्न से तृतीय स्थान । भाइयों और बहनों आदि का विचार इसी स्थान को देखकर किया जाता है ।

४. जीवन्मुक्ति (को॰) ।

सहज ^२ वि॰ स्वभाविक । स्वभावोत्पन्न । प्राकृतिक । जैसे,—काटना तो साँपों का सहज स्वभाव है ।

२. साधारण ।

३. जन्मजात ।

४. सरल । सुगम । आसान । जैसे,—जब तुमसे इतना सहज काम भी नहीं हो सकता, तब तुम और क्या करोगे ।

५. साथ साथ उत्पत्र होनेवाला ।