सामग्री पर जाएँ

सहमना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सहमना ^१ क्रि॰ अ॰ [फ़ा॰ सहम + हिं॰ ना (प्रत्य॰)] भय खाना । भयभीत होना । शंकित होना । डरना । उ॰—सहमी सभा सकल जनक भए विकल राम लखि कौशिक असीस आज्ञा दई है ।—तुलसी (शब्द॰) । संयो॰ क्रि॰—जाना ।—पड़ना ।

सहमना ^२ वि॰ [सं॰ सहमनस्] चतुरता या बुद्धिमत्तापूर्ण [को॰] ।