सहयोगी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सहयोगी संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सहायक । मददगार ।
२. वह जो किसी के साथ मिलकर कोई काम करता हो । सहयोग करनेवाला । साथ काम करनेवाला ।
३. हमउमर । समवयस्क ।
४. वह जो किसी के साथ एक ही समय में वर्तमान हो । समकालीन ।
५. आधुनिक भारतीय राजनीतिक क्षेत्र में सब कामों में सरकार के साथ मिले रहने, उसकी काउंसिलों आदि में संमिलित होने और उसके पद तथा उपाधियाँ आदि ग्रहण करनेवाला व्यक्ति ।