सामग्री पर जाएँ

सहलाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सहलाना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ सहर ( = धीरे) या अनु॰]

१. धीरे धीरे किसी वस्तु पर हाथ फेरना । सहराना । सुहराना । जैसे,— तलवा सहलाना, पैर सहलाना । उ॰—वारी फेरी होके तलवे सहलाने लगी ।—इंशाप्रल्ला खाँ (शब्द॰) ।

२. मलना ।

३. गुदगुदाना । संयो॰ क्रि॰—देना ।

सहलाना ^२ क्रि॰ अ॰ गुदगुदी होना । खुजलाना । जैसे—बड़ी देर से पैर का तलुआ सहला रहा है ।