सामग्री पर जाएँ

सहाय

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सहाय संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सहायता । मदद । सहारा ।

२. आश्रय । भरोसा ।

३. सहायक । मददगार ।

४. मित्रता । मैत्री (को॰) ।

५. एक प्रकार की वनस्पति या गंध द्रव्य ।

६. एक प्रकार का हंसा या चक्रवाक पक्षी ।

७. शिव का एक नाम (को॰) ।

८. मित्र । साथी (को॰) । यौ॰—सहायकरण = सहायता करना । सहायकृत् = संगी । जो मदद करे । सहायकृत्य = सहायता करना ।