सहूलियत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सहूलियत संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰]

१. आसानी । सुगमता । जैसे,—अगर आप आ जायँगे, तो मुझे अपने काम में और सहूलियत हो जायगी ।

२. अदब । कायदा । शऊर । जैसे,—अब तुम बड़े हुए कुछ सहूलियत सीखो ।