सामग्री पर जाएँ

सहृदय

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सहृदय ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो दूसरे के दु:ख सुख आदि समझने की योग्यता रखता हो । समवेदनायुक्त पुरुष ।

२. दयालु । दया- वान् ।

३. रसिक ।

४. सज्जन । भला आदमी ।

५. सुस्वभाव । अच्छे मिजाजवाला ।

६. प्रसन्नचित । खुशदिल ।

सहृदय ^२ संज्ञा पुं॰

१. विद्वान् व्यक्ति ।

२. गुणों की समझ रखने और सराहना करनेवाला व्यक्ति [को॰] ।