साँचा:uw-asdfg
दिखावट
आपके द्वारा निर्मित प्रविष्टि अतिनवनिर्मित (प्रोटोलॉज़िज्म-protologism) प्रतीत हो रही थी और हटा दी गयी है। अगर आप बिल्कुल आश्वस्त हैं कि यह वास्तविक दुनिया में प्रचलित शब्दावली है तो कृपया इसके लिये स्थाई और टिकाऊ पुरालेखित मीडिया (आमतौर पर छपी हुई पुस्तकों, एवं यूज़नेट समूहों) में इस शब्दावली के प्रयोग के साक्ष्य प्रस्तुत करें, जैसा कि हमारी नई शब्दावली शामिल करने की नीति द्वारा वांछित है। किसी शब्दावली को शामिल किये जाने के लिये, इसका प्रयोग कम से कम तीन लेखकों द्वारा, एक वर्ष से अधिक की अवधि के दौरान, हुआ होना आवश्यक है और लेखक वास्तव में शब्द का "प्रयोग कर रहा होना चाहिए", न कि केवल उसका अर्थ समझा रहा हो अथवा उसके मौज़ूद होने को बता रहा हो। अगर आपको ऐसा कोई उद्धरण मिलता है तो कृपया उसे वार्ता पृष्ठ पर जोड़ें।