साँठगाँठ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

साँठगाँठ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गाँठ + अनु॰ साँठ]

१. मेल मिलाप ।

२. छिपा और दूषित संबंध । जैसे,—उस स्त्री से उसकी साँठगाँठ थी । उ॰—क्या भोली बनी जाती है और बागवाँ से खुद ही साँठगाँठ जो की थी ।—फिसाना, भा॰ ३, पृ॰ १२६ ।

३. षडयंत्र । दुरभिसंधि । साजिश । जैसे,—उन दोनों ने साँठगाँठकर उसे वहाँ से निकलवा दिया ।