साँड़
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]साँड़ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ षण्ड या साण्ड]
१. वह बैल (या घोड़ा) जिसे लोग केवल जोड़ा खिलाने के लिये पालते हैं । विशेष—ऐसा जानवर बधिया नहीं किया जाता और न उससे कोई काम लिया जाता है ।
२. वह बैल जो मृतक की स्मृति में हिंदु लोग दागकर छोड़ देते हैं । वृषोत्सर्ग में छोड़ा हुआ वृषभ । मुहा॰—साँड़ की तरह घुमना = आजाद और बेफिक्र घुमना । साँड़ की तरह डकारना = बहुत जोर से चिल्लाना ।
साँड़ ^२ वि॰
१. मजबूत । बलिष्ठ ।
२. आवारा । बदचलन ।