साँवला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

साँवला ^१ वि॰ [सं॰ श्यामलक] [वि॰ स्त्री॰ साँवली] जिसके शरीर का रंग कुछ कालापन लिए हुए हो । श्याम वर्ण का ।

साँवला ^२ संज्ञा पुं॰

१. श्रीकृष्ण का एक नाम ।

२. पति या प्रेमी आदि का बोधक एक नाम । विशेषइन अर्थों में इस शब्द का प्रयोग गीतों आदि में होता है ।