सामग्री पर जाएँ

सांकेतिक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सांकेतिक वि॰ [सं॰ साङे्कतिक]

१. सकेत संबंधी । प्रतीकात्मक । उ॰—रहस्यवादियों की सार्वभौम प्रवृत्ति के अनुसार ये सिद्ध लोग अपनी बानियों के सांकेतिकता दूसरे अर्थ भी करते थे ।—इतिहास, पृ॰ १२ ।

२. परंपरित । परंपराप्राप्त । प्रचलित । यौ॰—सांकेतिक हड़ताल = अपनी माँग के समर्थन में आगे की जानेवाली कारवाई की अग्रिम् सूचना के प्रतीक या संकेत में की जानेवाली हड़ताल । (अं॰ टोकेन स्ट्राइक) ।