सामग्री पर जाएँ

सांख्यकारिका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सांख्यकारिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ साङ्ख्यकारिका] सांख्यदर्शन की पद्यबद्ध टीका जिसकी रचना ईश्वरकृष्ण ने ईसा की तीसरी सदी में की थी । उ॰—सांख्यदर्शन के प्रवर्तक कपिल ई॰ पू॰ ७-६वीं सदी में हुए होंगे पर इसका पहला ग्रंथ ईश्वरकृष्णकृत सांख्यकारिका तीसरी ईस्वी सदी की रचना है ।—हिंदु॰ सभ्यता, पृ॰ १९४ ।