सांवत्सर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सांवत्सर ^१ वि॰ [सं॰] वार्षिक । वर्ष में होनेवाला । जो संवत्सर से संबंधित हो [को॰] ।

सांवत्सर ^२ संज्ञा पुं॰

१. ज्योतिषी । ज्योतिर्विद ।

२. वह जो ग्रहादि की गति के अनुसार पंचांग बनाता हो ।

३. चांद्रमास ।

४. काला चावल ।

५. मृतक का एक वर्ष के उपरांत होनेवाला कृत्य । बरसी [को॰] ।