सामग्री पर जाएँ

साइत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

साइत ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ साअत]

१. एक घंटे या ढाई घड़ी का समय ।

२. पल । लहमा । उ॰—अभी एक साइत हुई कि मैं राजभवन और अपने अनुचरों की स्वामिनी और अपने मन की रानी थी ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰१, पृ॰ ६०९ ।

३. मूहुर्त । शुभ लग्न । उ॰—अर्थात् काबुल लेना शुभ साइत में हुआ था कि सब संतानें काबूल में हुई ।—हुमायुँ॰, पृ॰ १३ । क्रि॰ प्र॰—देखना ।—निकलना ।—निकलवाना । यौ॰—साइत सुदेवस = शुभ लग्न और दिन ।

साइत † ^२ अ॰ [फा़॰ शायद] दे॰ 'शायद' । उ॰—साइत तुम्हें अनजान समझ कर रास्ते में कुछ दिक करे ।—गोदान, पृ॰ ८ ।