साइनबोर्ड

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

साइनबोर्ड संज्ञा पुं॰ [अं॰] वह तख्ता या टीन आदि का टुकड़ा जिसपर किसी व्यक्ति, दुकान या व्यवसाय आदि का नाम और पता आदि अथवा सर्वसाधारण के सूचनार्थ इसी प्रकार की कोई और सूचना बड़े बड़े अक्षरों में लिखी हो । विशेष—ऐसा तख्ता दुकान, मकान या संस्था आदि के आगे किसी ऐसे स्थान पर लगाया जाता है, जहाँ सब लोगों की दृष्टि पड़े ।