साई
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]साई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ स्वामिक, प्रा॰ साइअ या हिं॰ साइत?] वह धन जो गाने बजानेवाले या इसी प्रकार के और पेशेकारों को किसी अवसर के लिये उनकी नियुक्ति पक्की करके, पेशगी दिया जाता है । पेशगी । बयाना । क्रि॰ प्र॰—देना ।—पाना ।—मिलना ।—लेना । मुहा॰—साई बजाना = जिससे साई ली हो, उसके यहाँ नियत समय पर जाकर गाना बजाना ।
साई † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सहाय] वह सहायता जो किसान एक दूसरे को दिया करते हैं ।
साई ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]
१. एक प्रकार का कीड़ा जिसके घाव पर बीट कर देने से घाव में कीड़े पैदा हो जाते है ।
२. वे छड़ें जो गाड़ी के अगले हिस्से में बड़े बल में एक दुसरे को काटते हुए रखी जाती हैं और जिनके कारण उनकी मजबुती और भी बढ़ जाती है ।
साई पु ^५ संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्वामी, प्रा॰ सामि] स्वामी । मालिक । उ॰—है परष परष साई सुकीय । छुट्टंत अरस जनु किरन- कीय ।—पृ॰ रा॰, ११ ।२५ ।