सामग्री पर जाएँ

साकार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

साकार ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसका कोई आकार हो । जिसका स्वरूप हो । जो निराकार न हो । आकार या रूप से युक्त ।

२. मूर्ति- मान । साक्षात् ।

३. स्थूल । व्यक्त ।

४. अच्छे आकार का । सुंदर (को॰) ।

साकार ^२ संज्ञा पुं॰ ईश्वर का वह रूप जो आकार युक्त हो । ब्रह्म का मूर्तिमान स्वरूप ।