सामग्री पर जाएँ

साक्षी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

साक्षी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ साक्षिन्] [वि॰ स्त्री॰ साक्षिणी]

१. वह मनुष्य जिसने किसी घटना को अपनी आँखों देखा हो । चश्मदीद गवाह ।

२. वह जो किसी बात की प्रामाणिकता बतलाता हो । गवाह ।

३. देखनेवाला । दर्शक ।

४. परमात्मा (को॰) ।

५. दर्शन शास्त्र में पुरुष या अहम् (को॰) ।

साक्षी ^२ वि॰

१. द्रष्टा । देखनेवाला । अपनी आँखों से किसी घटना को देखनेवाला [को॰] ।

साक्षी ^३ संज्ञा स्त्री॰ किसी बात को कहकर प्रमाणित करने की क्रिया ।