साठ
पठन सेटिंग्स
विशेषण
संज्ञा
संख्या ६०
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
साठ ^१ वि॰ [सं॰ षष्ठि, प्रा॰ सठ्ठि] पचास और दस । जो पचपन से पाँच ऊपर हो ।
साठ ^२ संज्ञा पुं॰ पचास और दस के योग की संख्या जो इस प्रकार लिखी जाती है—६० ।
साठ ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] दे॰ 'साटी' ।