सात्यकि

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सात्यकि संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक यादव जिसका दूसरा नाम युयुधान था । विशेष—सात्यकि के पिता का नाम सत्यक था । सात्यकि का कृष्ण के सारथी के रूप में भी उल्लेख है । महाभारत के युद्ध में इसने पांडवों का पक्ष लिया था । और इसने कौरवपक्षीय भूरिश्रवा को मारा था । श्रीकृष्ण और अर्जुन से इसने शास्त्रविद्या सीखी थी । यादवों के पारस्परिक मुशल युद्ध में यह मारा गया था ।