साथ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]साथ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सह या सहित, पु॰ हिं॰ सथ्थ]
१. मिलकर या संग रहने का भाव । संगत । सहचार । क्रि॰ प्र॰—करना ।—रहना ।—लगना ।—होना । मुहा॰—साथ छूटना = संग छूटना । अलग होना । जुदा होना । साथ देना = किसी काम में सग रहना । सहानुभूति करना या सहायता देना । जैसे,—इस काम में हम तुम्हारा साथ देगे । साथ निबहना = साथ साथ या मेल जोल के साथ समय बीतना । साथ लगना = किसी कार्य में शरीक होना । किसी का साथ पकड़ना । साथ लगाना = किसी कार्य में सम्मिलित करना । साथ करना । साथ लेकर डूबना = अपना नुकसान करने के साथ साथ दूसरे का भी नुकसान करना । साथ लेना = अपने संग रखना या ले चलना । जैसे,—जब तुम चलने लगना तो हमें भी साथ ले लेना । साथ सोना = समागम करना । संभोग करना । साथ सोकर मुँह छिपाना = बहुत अधिक धनिष्टता होने पर भी संकोच या दुराव करना । साथ का या साथ को = तरकारी, भाजी आदि जो रोटी के साथ खाई जाती है । साथ का खेला = बाल्यावस्था का मित्र । बचपन का साथी । साथ होना = मेलजोल होना । मित्रता होना ।
२. वह जो संग रहता हो । बराबर पास रहनेवाला । साथी । संगी ।
३. मेल मिलाप । घनिष्टता । जैसे,—आजकल उन दोनों का बहुत साथ है ।
४. कबूतरों का झुंड या टुकड़ी । (लखनऊ) ।
साथ ^२ अव्य॰
१. एक संबंधसूचक अव्यय जिससे प्रायः सहचार का बोध होता है । सहित । से । जैसे,—(क) तुम भी साथ चले जाओ । (ख) वह बड़े आराम के साथ काम करता है । महा॰—साथ में घसीटना किसी की इच्छा के विरुद्ध उसकी किसी कार्य में संमिलित करना । साथ ही = सिवा । आतिरिक्त । जैसे,—साथ ही यह भी एक बात है कि आप वहाँ नहीं जा सकेगे । साथ ही साथ = एक साथ । एक सिलसिले में । जैसे,— साथ ही साथ दोहराते भी चलो । एक साथ = एक सिलसिले में जैसे,—(क) एक साथ दोनो काम हो जायँगे । (ख) जब एक साथ इतने आदमी पहुँचेंगे तो वे घबरा जायँगे ।
२. विरुद्ध । से । जैसे,—सबके साथ लड़ना ठीक नहीं ।
३. प्रति । से । जैसे,—(क) उनके साथ हँसी मजाक मत किया करो । (ख) बड़ों के साथ शिष्टतापूर्वक व्यवहार किया करो ।
४. द्वारा । उ॰—नखन साथ तव उदर बिदारयो ।—सूर (शब्द॰) ।