सामग्री पर जाएँ

सादा

विक्षनरी से

विशेषण

ऐसी वस्तु जिसमें कोई भी कलाकृति न की गई हो। या जिसमें कुछ अतिरिक्त न मिलाया गया हो।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

सादा वि॰ [फा़॰ सादह्] [वि॰ स्त्री॰ सादी]

१. जिसकी बनावट आदि बहुत संक्षिप्त हो । जिसमें बहुत अंग उपांग, पेच या बखेड़े आदि न हों । जैसे,—चरखा सूत कातने का सबसे सादा यंत्र है ।

२. जिसके उपर कोई अतिरिक्त काम न बना हो । जैसे,—सादा दुपट्टा, सादी जिल्द, सादा, खिलौना ।

३. जिसमें किसी विशेष प्रकार का मिश्रण न हो । बिना मिलावट का । खालिस । जैसे,—सादा पानी या सादी भाँग (जिसमें चीनी आदि न मिली हो); सादी पूरी (जिसमें पीठी आदि न भरी हो); सादा भोजन (जिसमें अधिक मसाले या भेद आदि न हों) ।

४. जिसके ऊपर कुछ अंकित न हो । जैसे,—सादा कागज, सादा किनारा (जिसमें बेल बूटे आदि न बने हों) ।

५. जिसके उपर कोई रंग न हो । सफेद । जैसे,—सादे किनारे की धोती ।

६. जो कुछ छल कपट न जानता हो । जिसमें किसी प्रकार का आडंबर या अभिमान आदि न हो । सरल- हृदय । सीधा । जैसे,—वे बहुत ही सादे आदमी हैं । यौ॰—सादा कपड़ा = (१) बिना बेलबूटे का कपड़ा । (२) वस्त्र जो रंगीन न हो । सादा कागज = (१) बिना कुछ लिखा हुआ कोरा कागज । (२) कागज जिसपर टिकट या स्टांप न लगा हो । सादाकार । सादादिल = साफ दिल । निष्कपट हृदय । सादापन । सादामिजाज = साफ दिल । सादालोह । सीधासादा = सरल हृदय ।

७. बेवकूफ । मूर्ख । (क्व॰) । जैसे,—(क) वह सादा क्या जाने कि दर्शन किसे कहते हैं । (ख) यहाँ कौन ऐसा सादा है जो तुम्हारी बात मान ले ।

८. सरल । सात्विक । पवित्र ।

९. ढोंगरहित । आडंबरहीन । साधारण । जैसे,—सादा जीवन उच्च विचार (लोकोक्ति) ।