सामग्री पर जाएँ

साधारण

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

साधारण ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसमें कोई विशेषता न हो । मामूली । सामान्य । जैसे—साधारण बात, साधारण काम, साधारण उपाय ।

२. आसान । सरल । सहज ।

३. सार्वजनिक । आम ।

४. समान । सदृश । तुल्य ।

५. मिश्रित । घुलामिला (को॰) ।

६. तर्कशास्त्र में एकाधिक से संबद्ध । पक्षाभास (को॰) ।

७. मध्यवर्ती स्तान ग्रहण करनेवाला (को॰) ।

साधारण ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] भाव प्रकाश के अनुसार वह प्रदेश जहाँ जंगल अधिक हों, पानी अधिक हो, रोग अधिक हों और जाड़ा तथा गरमी भी अधिक पड़ती हो ।

२. ऐसे देश का जल ।

३. सामान्य या सार्वजनिक नियम (को॰) ।

४. जातिगत या वर्गीय गुण (को॰) ।

५. एक संवत्सर (को॰) ।

साधारण देश संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रकार का देश । दे॰ 'साधारण' ।

साधारण धर्म संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह धर्म जो सबके लिये हो । सार्वजनिक धर्म । विशेष—मनु के अनुसार अहिंसा, सत्य अस्तेय, शौच, इंद्रिय- निग्रह, दम, क्षमा, आर्जव, दान ये दस साधारण धर्म हैं ।

२. वह धर्म जो साधारणत: एक ही प्रकार के सब पदार्थो में पाया जाय ।

३. चारों वर्णों के कर्तव्य कर्म । प्रजनन । संतानोत्पादन । जनन (को॰) ।