सान्त्वना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सांत्वना संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. दु:खी व्यक्ति को उसका हृदय हलका करने के लिये समझाने बुझाने और शांति देने की क्रिया । शांति देने का काम । ढारस । आश्वासन ।

२. चित्त की शांति । सुख ।

३. प्रणय । प्रेम ।

४. दे॰ 'सांत्वन'-४ ।

५. मृदुता (को॰) ।

६. अभिवादन या कुशलक्षेम (को॰) ।