साफी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]साफी संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ साफ़ी]
१. हाथ में रखने का रूमाल । दस्ती ।
२. वह कपड़ा जो गाँजा पीनेवाले चिलम के नीचे लपेटते हैं ।
३. भाँग छानने का कपड़ा । छनना । उ॰—साफी छानै सूरति अमल हरि नाम का ।—पलटू॰, भा॰ २, पृ॰ ९४ ।
४. एक प्रकार का रंदा जो लकड़ी को बिलकुल साफ कर देता है ।
५. वह कपड़ा जिससे चूल्हे पर से कड़ाही आदि उतारी जाय ।