साबिक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

साबिक वि॰ [अं॰ साबिक़] पूर्व का । पहले का । पुराने समय का । उ॰—प्रभू जू मैं ऐसो अमल कमायो । साबिक जमा हुती जो जोरी मीजाँकुल तल लायो ।—सूर (शब्द॰) । यौ॰—साबिक दस्तूर = जैसा पहले था, वैसा ही । पहले की ही तरह । जिसमें कुछ परिवर्तन न हुआ हो । जैसे,—उसका हाल वही साबिक दस्तूर है ।