सामवायिक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सामवायिक ^१ वि॰ [सं॰]

१. समवाय संबंधी ।

२. जो अटूट या अविच्छेद्य संबंध से युक्त हो ।

३. समूह या झुंड संबंधी ।

सामवायिक ^२ संज्ञा पुं॰

१. अमात्य । मंत्री । वजीर ।

२. किसी श्रेणी वर्ग, समाज या दल का प्रधान (को॰) ।