सामग्री पर जाएँ

सामाजिक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सामाजिक ^१ वि॰ [सं॰]

१. समाज से संबंध रखनेवाला । समाज का । जैसे,—सामाजिक कुरीतियाँ, सामाजिक झगड़े, सामाजिक व्यवहार ।

२. सभा से संबंध रखनेवाला ।

३. सह- दय । रसज्ञ ।

सामाजिक ^२ संज्ञा पुं॰

१. सभासद । सदस्य । सभ्य ।

२. (नाटक) देख- नेवाला । (नाटक का) सहृदय पाठक या दर्शक । उ॰—उन्होंने बतलाया कि सामाजिकों के हृदय में वासनारूप में स्थित स्थायी रति आदि भाव को ही रसत्व प्राप्त होता ।—रसक॰, पृ॰ २२ ।