सामुद्रिक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सामुद्रिक ^१ वि॰ [सं॰]
१. समुद्र से संबंध रखनेवाला । समुंदरी । सागर संबंधी ।
२. शरीरचिह्न संबंधी [को॰] ।
सामुद्रिक ^२ संज्ञा पुं॰
१. फलित ज्योतिष का एक अंग जिसके अनुसार हथेली की रेखाओं, शरीर के तिलों तथा अन्यान्य लक्षणों आदि को देखकर मनुष्य के जीवन की घटनाएँ तथा शुभाशुभ फल बतलाए जाते है; यहाँ तक कि कुछ लोग केवल हाथ की रेखाओं को देखकर जन्मकुंडली तक बनाते हैं ।
२. वह जो इस शास्त्र का ज्ञाता हो । हाथ की रेखाओं तथा शरीर के तिलों और लक्षणों आदि को देखकर जीवन की घटनाएँ और शुभाशुभ फल बतलानेवाला पंडित ।
३. नाविक (को॰) ।
४. एक जलपक्षी । उ॰—डुबकियाँ लगाते सामुद्रिक, धोती पीली चोंचें धोबिन ।—ग्राम्या, पृ॰ ३७ ।