साम्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]साम्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. समान होने का भाव । तुल्यता । समानता । जैसे,—इन दोनों पुस्तकों में बहुत कुछ साम्य है ।
२. दृष्टिकोण की समानता या एकता (को॰) ।
३. संगति । सामंजस्य (को॰) ।
४. अवधि । माप । काल । सम (को॰) ।
४. समता की स्थिति । उदासीनता । तटस्थता । निष्पक्षता (को॰) । यौ॰—साम्यग्राह = (१) घड़ियाल बजानेवाला । (२) संगीत में 'सम' को ग्रहण करने और ताल देनेवाला । साम्यताल- विशारद = लय और ताल का ज्ञात । जो लय और ताल का जानकर हो ।