सारमेय संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ सारमेयी] १. सरमा की संतान । २. कुत्ता । ३. सुफलक के पुत्र और अक्रूर के एक भाई का नाम । यौ॰—सारमेयगणाधिप = कुबेर का एक नाम । सारमेय- चिकित्सा = कुत्ते की चिक्त्सा करने की कला ।