सामग्री पर जाएँ

सार्वभौम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सार्वभौम ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सप्तद्वीपा वसुंधरा का नरेश । समस्त भूमि का राजा । चक्रवर्ती राजा ।

२. पुरुवेशी अहंयाति का पुत्र ।

३. भागवत के अनुसार विदूरथ के पुत्र का नाम ।

४. कुवेर की दिशा अर्थात् उत्तर दिशा की दिग्गज । हाथी ।

५. शुक्रनीति के अनुसार वह राज्य जिसका कर या राजस्व प्रतिवर्ष ५० करोड़ वर्ष हो (को॰) ।

६. समग्र विश्व की भूमि । दुनियाँ का राज्य (को॰) ।

सार्वभौम ^२ वि॰

१. समस्त भूमि संबंधी । संपूर्ण भूमि का । जैसे,— सार्वभौम राजा ।

२. समग्र पृथ्वी का शासन करनेवाला (को॰) ।

३. जो संपूर्ण विश्व में विख्यात हो (को॰) ।

४. योग के अनुसार मन की सभी स्थितियों, अवस्थाओं से संबंध रखनेवाला (को॰) । यौ॰—सार्वभौमगृह, सार्वभौमभवन = चक्रवर्ती नरेश का प्रासाद ।